Oneplus 3T 128GB
Oneplus ने शुक्रवार को भारत के Amazon Prime Users(अमेज़न प्राइम उसेर्स) के लिए Oneplus 3T मोबाइल 128GB वैरिएंट का मोबाइल उपलब्ध में गया था. इस मोबाइल को मंगलवार(Tuesday) को फिर से Amazon India(अमेज़न इंडिया) पर उपलब्ब्ध(Available) करने वाले है जिसकी कीमत होगी Rs.34,999.
Oneplus 3T 128GB Variant को फिर से याद कराने केलिए की भारत में सिर्फ Gunmetal Colour वैरिएंट ही उपलब्ध में होगा. यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसम्बर(December) में लांच(Launch) हुआ था, परन्तु 128GB वैरिएंट(variant) मोबाइल(Mobile) अवधि के बीच में ही Out-Of-Stock हो गया था. 64GB वैरिएंट(variant) मोबाइल दोनो ही वैरिएंट(variant) Soft Gold और Gunmetal Colour में उपलब्ध(Available) होंगे सारे देश में सिर्फ Rs.29,999.
इस मोबाइल में आपको ड्यूल सिम(Dual SIM(Nano+Nano)) होगा और इसका शरीर एल्युमीनियम मेटल यूनिबॉडी डिजाईन से बनाया गया है, इसमें आपको Fingerprint Sensor(फिंगरप्रिंट सेंसर) भी मिलेगा बिलकुल होम बटन के नीचे और आपको Alert Slider भी मिलेगा इसमें. यह मोबाइल OxygenOS-based on Android Marshmallow 6.0.1 पे रन होता है, और इस में आपको 5.5Inch(1080x1920pixels) Optic Amoled Display साथ में Corning Gorilla Glass 4 Protection भी मिलेगा. इस मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 821 का Processor(प्रोसेसर) मिलेगा और इसमें आपको 6GB LPDDR4 RAM भी मिलेगा.
इस मोबाइल में आपको 16MP का रियर कैमरा Sony IMX298 Sensor के साथ और 16MP का सेल्फी कैमरा ज्योकि Samsung 3P8SP Sensor के साथ बनाया गया है. यह समार्टफोन(Smartphone) आपको Two Variants(धो वरैंट्स) में मिलेगा .
इस मोबाइल में आपको 4G VoLTE भी मिलेगा और इसकी बैटरी बैकअप की बात की जाए तोह यह आता है 3400mAh की बैटरी के साथ ज्योकि Fast Carging Technology(5V 4A) के साथ मिलेगा.
Post a Comment