HTC U Ultra With Snapdragon 821 SoC Specs Announced

HTC U Ultra With Snapdragon 821 SoC Specs Announced


HTC U Ultra Specifications


HTC ने अपना नया Flagship U Ultra(फ्लैगशिप उ अल्ट्रा) के Interesting Specifications(इंटरेस्टिंग स्पेसिफिकेशन्स) अन्नोउंस(Announce) किया है. इस HTC U Ultra मोबाइल में आपको Dual Screen यानी की दो स्क्रीन लब्य होंगे. इस मोबाइल में आपको 5.7 Inch Super HD डिस्प्ले(Display) के साथ और Corning gorilla Glass 5 Protection(कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन) मिलेगा आपको और Saphire Glass 128GB variant में लब्य होगा. इसके अतिरिक्त आपको इस मोबाइल में 2-Inch LCD 5 Secondary Display(दूसरा डिस्प्ले) भी होगा.



HTC U Ultra इस मोबाइल में आपको AI(Artificial Intelligence) लब्य होगा जीसे की आप क्या चाहते है इससे समजके आपको समजाने की कोशिश करेगा. इसमे आपको 4GB RAM और 64GB and 128GB Internal Memory(इंटरनल मेमोरी) मिलेगा. इस मोबाइल में आपको Snapdragon 821 Quad-Core processor(प्रोसेसर) मिलेगा . यह मोबाइल Android Nougat 7,0 पे रन होता है with HTC Sense UI on top.


इस मोबाइल में आपको 12MP का Rear Camera(रियर कैमरा) साथ में Dual LED Flash और 16MP का सेल्फी कैमरा . इसके अलावा इस मोबाइल में आपको HTC Sonic, HTC Boomsound, and 3D audio recording with 4 microphones यह सब लब्य होंगे. इस मोबाइल की बैटरी बैकअप 3000mAh होगी जिसमे आपको Quick Charge SUpport(क्विक चार्ज सपोर्ट) होगा, जिससे आप अपना मोबाइल जलधि चार्ज कर सकते है सिर्फ कुछ मिनट में .

HTC U Ultra मोबाइल Taiwan(ताइवान) में आरम्भ(Launched) किया गया था. इनकी कीमत  NT $23,900 for 64 GB variant और NT $28,900 for 128 GB Variant थक होगी.